logo

सिंगोली में घर के बाहर खड़ी मोटरसाइकिल चुराई

दस दिन में यह दूसरी घटना 

सिंगोली(माधवीराजे)। पुलिस के ढीले रवैये के कारण सिंगोली नगर में चोरी की वारदातें रुकने का नाम ही नहीं ले रही है और अपराधियों में पुलिस का कोई खौफ नहीं होने की वजह से चोरों के हौंसले दिन-प्रतिदिन बुलंद होते जा रहे हैं जिसके चलते चोरों ने इस बार निशाना बनाया है सिंगोली-बेगूँ सड़क मार्ग पर स्थित  घर के बाहर रखी हुई एक मोटरसाइकिल को।प्राप्त जानकारी के मुताबिक 06 जुलाई शनिवार को चोरों ने घर के बाहर खड़ी की गई एक बाईक पर हाथ साफ कर दिया और नगर के मुख्य मार्ग में हुई चोरी की यह घटना पुलिस थाना सिंगोली से मात्र लगभग 400 मीटर की दूरी पर हुई।06 जुलाई शनिवार की शाम को घटना की जानकारी फैलते ही नगर में चर्चा व्याप्त हो गई।घर के बाहर से चुराई गई मोटरसाइकिल के बारे में 07 जुलाई रविवार को स्थानीय पुलिस को सूचना देते हुए एक लिखित शिकायत पुलिस थाना सिंगोली में दर्ज कराई गई।उक्त वारदात की जानकारी देते हुए मोटरसाइकिल मालिक लोकेश पिता शम्भूलाल शर्मा निवासी एचपी गैस ऑफिस के पास सिंगोली ने बताया कि शनिवार की शाम को लगभग 7:30 बजे बेगूँ सड़क मार्ग पर स्थित उनके घर के बाहर पेट्रोल से चलित उनकी काले रंग की मोटरसाइकिल हीरो होंडा स्पलेंडर प्लस रजिस्ट्रेशन नंबर एमपी 44 जेएम 9321 को उनके पिता द्वारा खड़ी करके घर के अन्दर जाकर पानी पीकर वापस आए इसी दौरान लॉक तोड़कर चोर मोटरसाइकिल ले उड़े और घटना की जानकारी उन्हें तब लगी जब वे घर से बाहर आए तो घर के बाहर रखी गई मोटरसाइकिल नीयत जगह पर नहीं मिली जिसकी लिखित शिकायत पुलिस थाना सिंगोली में दर्ज कराई गई है।उल्लेखनीय है कि इन दिनों चोरों की आवाजाही सिंगोली में कुछ ज्यादा ही हो गई है लेकिन पुलिस के हाथ चोरों तक नहीं पहुँच रहे हैं जिससे आए दिन चोरी की वारदातों में इजाफा हो रहा है वहीं पुलिस चोरी की वारदातों को थामने में पूरी तरह से नाकाम साबित हो रही है जिससे चोरों के हौंसले बढ़ते ही जा रहे हैं एवं चोर आए दिन मुख्य मार्गों पर धावा बोलकर चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं और पुलिस का भय नहीं होने के कारण शनिवार को तो चोरों ने पुलिस थाने से कुछ ही दूर स्थित एक घर के बाहर से ही मुख्य मार्ग से मोटरसाइकिल चुरा ली।ज्ञातव्य है कि इससे पहले भी 26 जून मंगलवार को सिंगोली-तिलस्वां सड़क मार्ग पर स्थित एक दुकान के बाहर से दिनदहाड़े ही एक बाईक चोरी हो गई थी।इस प्रकार 10 दिन में ही मोटरसाइकिल चोरी की यह दूसरी वारदात है।सिंगोली पुलिस का लचीलापन जब तक नहीं सुधरेगा तब तक अपराधी यूँ ही वारदातों को अंजाम देते रहेंगे इसलिए स्थानीय पुलिस का चुस्त दुरुस्त होना बहुत जरूरी है अन्यथा लोगों में असुरक्षा का वातावरण बना ही रहेगा।

Top