नीमच। लोकसभा चुनाव 2024 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पुनः प्रधानमंत्री पद मिलने की मन्नत नीमच के निर्दलीय पार्षद ने मांगी थी जो पूर्ण होने पर वह मां वैष्णो देवी दर्शन को पहुचा जहा से लौटने पर कल्याण कमलमय समर्थक समिति ने उसका स्वागत किया।कल्याण कमलमय समर्थक समिति (नेशनल वॉलिंटियर भाजपा) के प्रदेश संगठन मंत्री व पार्षद दुर्गा शंकर दंशना ने बताया कि लोकसभा चुनाव 2024 में प्रचार के दौरान ग्राम झंझारवाड़ा में ग्राम वासियों के समक्ष मैंने मन्नत मांगी थी की देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सिर पुनः प्रधानमंत्री पद की ताजपोशी होती है तो मैं और मेरे संगठन साथी रोहित माली मां वैष्णो देवी की यात्रा कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से माता के दरबार में चुनरी व प्रसाद भेंट करूंगा आज मैं और मेरे संगठन साथी रोहित माली के मन्नत पूरी होने व मां वैष्णो देवी के दरबार से यात्रा पूर्ण कर लोटा हु जहा आपार स्नेह और सत्कार हमें हमारे साथियों और समाजसेवियों से मिला है यह जीत मोदी की नहीं बल्कि हम सभी देशवासियों की जीत है! इस मौके पर कल्याण कमलमय समर्थक समिति (नेशनल वालिंटियर भाजपा) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चंद्रशेखर जायसवार, कार्यवाहक जिला अध्यक्ष समरथ राठौर,अनुसूचित जाती मंडल अध्यक्ष मोहन यादव, हिंदू जागरण मंच के रोहित नरवले, प्रचारक दिलीप लालवानी, डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी मंडल अनुसूचित जाति मोर्चा अध्यक्ष विशाल व्यास, भाजपा नेता अशोक जौहरी, मुकेश यादव, रोहित जायसवार, महामंत्री विक्की धूलिया, संयुक्त मंत्री राजू सुथार, सहसचिव मनोहर, उपाध्यक्ष जगदीश बकरावत, तहसील अध्यक्ष राकेश खोकरिया, अशोक राठौर एवं अन्य मौजूद रहे।