logo

यात्रा के दौरान यात्री हुवे परेशान, बस मालिक पर लगाए धोकादड़ी के आरोप, कार्यवाही व रुपए वापस दिलाने की मांग को लेकर थाने में हुई शिकायत

नीमच। नीमच से अमरनाथ यात्रा के लिए 26 मई 24 को यात्रा प्रभारी झमक लाल जैन उर्फ कालू हलवाई के नेतृत्व में यात्रियों का जत्था मांदलिया ट्रैवल्स भानपुरा से रवाना हुवा था। परंतु मंदलियां ट्रेवल्स के संचालक द्वारा यात्रा से पूर्व बस में ऐसी कोच के साथ अन्य सुविधा देने की बात कह कर यात्रा दल से एडवांस में राशि जमा कर ली और यात्रा के दौरान कोई सुविधा यात्रियों को नहीं मिली जिससे यात्री खासे परेशान हो गए इसके बाद आज सोमवार को जब यात्रा बस नीमच पहुंची तो यात्रियों ने यात्रा दल के प्रभारी कालू हलवाई को यात्रा के रुपए देने से इनकार कर दिया, मामले को लेकर यात्रा दल प्रभारी कालू हलवाई ने अपने साथियों के साथ कैंट थाने पर एक शिकायती आवेदन देकर  बस संचालक के खिलाफ कार्रवाई कर एडवांस दिए हुए रुपए वापस दिलाने की मांग की है कालू हलवाई द्वारा दिए गए आवेदन में बताया गया कि उसका नाम झमकलाल जैन (कालू हलवाई) है वह दिनांक 26-5-2024 को मांदलिया ट्रैवल्स भानपुरा की बस अमरनाथयात्रा के लिए ले गए जिसका पूरा किराया शुल्क बस यात्रा पर जाने से पहले दे दिया गया और बस मालिक पंकज मादलिया ने बोला था बस पूरी AC लक्जरी सर्व सुविधायुक्त है जैसे ही हम यात्रा पर निकले बारिश शुरू हो गई पूरी बस के अंदर पानी तेजी टपक रहा था बस का वाइपर भी काम नहीं कर रहा था बस में बैठे यात्री खुद भी गीले हुवे व समान भी गिला हो गया,पहाड़ी इलाको में यात्रियों को बस को भारी बरसात में ध्क्का मारना पड़ा,बस मालिक द्वरा कई यात्रियों की जान जोखिम में डालने की कोशिश की गई,सभी यात्री बहुत जयादा परेशान हुवे,कई यात्रियों ने बस खराब होने का हवाला देकर यात्रा का रुपया भी नहीं दिया।जब हमने बस मालिक से बात करने की कोशिश की तो बस मालिक द्वारा हमे धमकी दी जाकर खुद को भानपुरा विधायक का रिश्तेदार बताया जा रहा है और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है पानी टपकने के कारण सवारी हमें पैसा नहीं दे रही इस कारण हमने बस को रोक रखा है बस का ड्राइवर भी हमारे साथ है।दी गई शिकायत में मांग की गई है की उक्त मामले में उचित कार्यवाही कर बस के किराये में बस मालिक से पैसे वापस दिलाये जाए और बस को अपने अधीन कर  उचित कार्यवाही की जाए।

Top