जीरन। दिनदहाड़े जीरन बस स्टेण्ड से एक 14 वर्षीय बालक का अपहरण की घटना घटित हुई है। पूरणमल राठौर के 14 पुत्र नवीन ने घटना की आपबीती बताते हुए कहा कि दोपहर लगभग 3:15 बजे मेरे घर से मेरे दोस्त के साथ क्रिकेट खेलने के लिए निकला था इसी दौरान बस स्टेण्ड पर पाटीदार धर्मशाला की ओर से आए एक बाइक सवार ने आवाज देकर मुझे बुलाया और किलेश्वर जाने का रास्ता पूछा, बालक नवीन ने रास्ता बताया और जाने लगा तभी एक बार और आवाज लगाई मैं जब उसके पास गया तो उसके बाद से मुझे होश नहीं है। उसके बाद बालक नवीन ने खुद को लगभग शाम 5 बजे मंदसौर महाराणा प्रताप बस स्टेण्ड के समीप होश आया। नवीन बताया कि मुझे एक दुकान के बाहर बैठाया और धमकाया की यही बैठना कहीं जाना मत दूर से नजर रख रहा हु। बालक नवीन मौका पाकर वहा से समीप ही स्थित महिला थाने पर पापा को फोन लगाने को कहा और घटना के बारे में जानकारी दी। सूचना मिलते ही बालक नवीन के परिजन मन्दसौर थाने पहुंचे और मामले की जीरन थाने पर सूचना दी। पुलिस और परिजन मामले की गंभीरता को देखते हुए सीसीटीवी कैमरे खंगाल रहे है।