12 जुलाई शुक्रवार को प्रातः नगर प्रवेश
सिंगोली(माधवीराजे)।मेवाड़ प्रान्त की धार्मिक नगरी सिंगोली में श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर पर चर्या शिरोमणि आचार्य श्री विशुद्धसागर जी महाराज के परम प्रभावक शिष्य मुनि श्री संयतसागर जी महाराज का 2024 का मंगल चातुर्मास सिंगोली नगर में होने जा रहा है जिससे समाजजनों में उत्साह है। मुनिश्री संयतसागर जी महाराज का मंगल प्रवेश 12 जुलाई शुक्रवार को प्रातःकाल सिंगोली नगर में मंगल प्रवेश होगा।मुनिश्री का गाजे-बाजे के साथ भव्य मंगल प्रवेश होगा और जगह-जगह मुनिश्री का पाद प्रक्षालन व आरती समाजजनों द्वारा उतारी जाएगी।मुनिश्री नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए मन्दिर जी पहुंचेंगे जहाँ धर्मसभा होगी। इस अवसर पर सभी समाजजन उपस्थित रहेंगे।