नीमच। बीती 3 जुलाई को खाद्य सुरक्षा का हवाला देकर विभाग द्वारा लखदातार ट्रेडिंग कंपनी पर कार्यवाही करते अजवाइन और धनिया जप्त करने के मामले में व्यापारियों ने विरोध स्वरूप आज बुधवार 10 जुलाई से अजवाइन की मंडी बंद कर दी, इसको लेकर पूर्व में ही व्यापारियों ने अपनी ओर से अजवाइन की मंडी बंद करने को लेकर एक आवेदन व्यापारी संघ और मंडी प्रशासन को दिया था। अजवाइन की मंडी बंद होने के कारण आज मंडी में अजवाइन की नीलामी नहीं हुई जिसको लेकर एसडीएम ममता खेड़े ने अजवाइन व्यापारियों की एक बैठक अपने कार्यालय में ली थी परंतु मंडी प्रारंभ करने को लेकर कोई उचित निर्णय नहीं निकला है। बता दे की 3 जुलाई की सुबह बघाना थाने में पदस्थ पुलिसकर्मी थाने के सामने अरनिया कुमार स्थित फर्म लखदातार ट्रेडिंग कंपनी के गोदाम पर पहुंचे थे इसके बाद खाद्य सुरक्षा अधिकारी यशवंत कुमार शर्मा को थाने से सूचना मिली कि थाने के सामने स्थित गोदाम पर कृषि जिंसों पर फुमिगेशन के नाम पर केमिकल व कलर चढ़ाया जा रहा है हालांकि मौके पर निरीक्षण के दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी को ना तो कलर मिला और ना ही केमिकल लेकिन केमिकल और कलर चढ़ने की पुकिस आशंका के मद्देनजर अजवाइन और धनिया की सैंपलिंग की गई थी इसके बाद खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने गोदाम में रखे करीब 2398 किलो अजवाइन और 1398 किलो धनिया जप्त कर मौके पर सीज कर दिया। जिसको लेकर व्यापारियों में नाराजगी का माहौल है और उक्त मामले को लेकर आज से अजवाइन की नीलामी में व्यापारियों ने भाग न लेते हुए अजवाइन की मंडी को बंद कर दिया। व्यापारी संघ प्रतिनिधि नवल मित्तल ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस और खाद्य विभाग द्वारा खाद्य सुरक्षा का हवाला देकर अजवाइन और धनिया जप्त किया गया है जबकि कोई भी व्यापारी गलत तरीके से व्यापार नहीं कर रहा है धनिया और अजवाइन ऐसी जींस है जिसे फुमिनेशन करना जरूरी है अन्यथा उसमें कीड़ा लग जाता है और फुमिनेशन खाद्य सुरक्षा नियमों के तहत मान्य भी किया गया है बावजूद इसके साफ सुथरा व्यापार करने वाले व्यापारियों को परेशान किया जा रहा है ऐसे हालात रहे तो व्यापारी व्यापार कैसे करेगा यह कोई बहुत बड़ा मुद्दा नहीं है मंडी प्रशासन,अधिकारी ओर व्यापारी संघ अजवाइन व्यापारियों से बैठक कर उचित निराकरण निकल रहे हैं।जल्द ही मंडी प्रारंभ की जाएगी इसके भी प्रयास चल रहे हैं। डॉक्टर एसडीम ममता खेड़े ने बताया कि खाद्य विभाग की कार्रवाई को लेकर व्यापारियों ने अजवाइन की नीलामी में भाग नहीं लिया है आज उनसे चर्चा की है उचित कार्रवाई कर समस्या का निराकरण निकाला जाएगा।ओर जल्द ही मंडी प्रारंभ की जाएगी।