logo

एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक द्वारा किया गया पौधारोपण

नीमच। एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक द्वारा बोरखेड़ी पंचायत में 25 फलदार छायादार पौधों का रोपण किया गया,शाखा प्रबंधक कुलदीप पाटीदार ने जानकारी देते हुए बताया कि पीएम मोदी द्वारा इस वर्ष विश्व पर्यावरण दिवस पर एक खास अभियान शुरू किया गया है। इस अभियान का नाम है-एक पेड़ मां के नाम रखा गया, उक्त अभियान के अन्तर्गत मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक की अंबेडकर रोड शाखा के प्रबंधक कुलदीप पाटीदार एवं सभी स्टाफ सदस्य द्वारा बोरखेड़ी पंचायत के मैदान में 25 फल दार छायादार पौधों का रोपण किया गया,इस दौरान बोरखेड़ी पंचायत के सेवाभावी सरपंच भोपाल सिंह अहीर, उपसरपंच, गाँव के युवा एवं वरिष्ठ साथीगण भी उपस्थित रहे।

 

Top