नीमच। जीरन थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले जयप्रकाश नगर निवासी 14 वर्षीय बालिका को बीती देर रात घर में सोते समय सांप ने काट लिया,जिसे परिजनों द्वारा पहले जीरन शासकीय चिकित्सालय ले जाया गया जहां से गंभीर अवस्था मे उसे नीमच जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है जहां उसका उपचार चल रहा है जिला अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार शिव कन्या पिता रतनलाल उम्र 14 वर्ष निवासी जीरन जयप्रकाश नगर बीती रात अपने घर में जमीन पर सो रही थी तभी रात 2:30 बजे के लगभग उसे सांप ने काट लिया, जिसे परिजनों द्वारा पहले जीरन स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां से गंभीर अवस्था के चलते हैं उसे नीमच जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है जहां उसका उपचार चल रहा है।