logo

जमीन विवाद को लेकर नारियल व्यापारी पिता पुत्र के साथ मारपीट व तोड़फोड़ मामले में भाजपा नेता का पुत्र प्रबुद्ध भरद्वाज, राजेश खलीफा सहित करीब 10 आरोपी गिरफ्तार, न्यायलय में किया पेश

नीमच।  बीते कल गुरुवार को केंट थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले वीर पार्क रोड स्थित धनलक्ष्मी ट्रेडर्स नारियल के व्यापारी संतोष रामनानी,उनके पुत्र व कर्मचारी के साथ करीब 10 से 15 लोगों ने दुकान में घुसकर मारपीट व तोड़फोड़ की थी,मामले में पीड़ित पक्ष में भाजपा नेताओं सहित उनके पुत्र पर मारपीट करवाने के आरोप लगाए थे,जिसपर पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के अंदर भाजपा नेता राकेश भारद्वाज के पुत्र प्रबुद्ध भारद्वाज, राजेश खलीफा सहित करीब 10 आरोपियों को हिरासत में लिया है जिन्हें न्यायालय में पेश किया गया है।केंट पुलिस ने गंभीर धाराओं में भाजपा नेता राकेश भारद्वाज के पुत्र प्रबुद्ध भारद्वाज और उसके गुर्गे राजेश खलिफा व अन्य के खिलाफ भारतीय न्यास संहिता 2023 के तहत दुकान में घुस कर तोड़फोड़ कर, मारपीट करना, जान से मारने की धमकी देना, लूट करना आदि की धारा 309 (2) ब 324(4), 331(5), 296, 351(2), 61(2), 191(2), 191 (3) T 190 में प्रकरण दर्ज करते हुवे राउंडअप किया।बतादे की बीते कल हुई मारपीट में नारियल व्यापारी संतोष रामनानी पिता धनराज रामनानी उम्र 63 वर्ष उनका पुत्र मोहन रामनानी उम्र 32 वर्ष निवासी जवाहर नगर गंभीर घायल हुवे है जिनका जिला अस्पताल में उचार चल रहा है साथ ही उनके कर्मचारी मोहसिन पिता मोहम्मद मकसूद बांग्ला नंबर 32 उम्र 29 वर्ष को भी चोट आई है। इस मामले में एसपी अंकित जायसवाल ने बताया कि केंद्र थाना क्षेत्र में जमीन विवाद को लेकर व्यापारि व उसके पुत्र के साथ मारपीट हुई थी जिसमें मुख्य आरोपी प्रबुद्ध भारद्वाज राजेश खलीफा सहित करीब 8 से 10 लोगों को राउंडअप किया है आरोपियों में कुछ लोग ग्वालटोली और कुछ लोग मनासा थाना क्षेत्र के हैं सभी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है मामले में जो शिकायत आई है उसकी जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Top