logo

म.प्र.शिक्षक संघ ने मनाया कर्तव्य बोध दिवस  

सिंगोली।मध्यप्रदेश शिक्षक संघ तहसील शाखा सिंगोली द्वारा 20 जनवरी गुरुवार को कोज्या आदिवासी अँचल के प्रसिद्ध देवी मन्दिर बसदेवी माताजी में कर्तव्य बोध दिवस मनाया गया।गुरुवार को दोपहर बाद आयोजित कार्यक्रम का श्रीगणेश प्रदेश के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा,नीमच जिला भाजपा महामंत्री अशोक सोनी विक्रम,मध्यप्रदेश शिक्षक संघ के सम्भागीय अध्यक्ष विनोदकुमार पूनी,अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष हिम्मतसिंह जैन द्वारा माँ शारदे के चित्र पर गुलाल,पुष्प अर्पित करते हुए दीप प्रज्वलित कर किया गया।कार्यक्रम में मंत्री श्री सखलेचा ने विद्यार्थियों के हित में सरकारी स्कूलों में क्या नई व्यवस्था जोड़ी जाए और ज्यादा से ज्यादा बच्चे पढ़ाई के लिए तकनीकी का उपयोग कैसे करें इसके लिए मौजूद शिक्षकों से सुझाव माँगे।कार्यक्रम में म.प्र.शिक्षक संघ के पदाधिकारियों का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।इस अवसर पर शिक्षकों ने भी अपने विचार व्यक्त किए।इस दौरान आगामी दिनों में सेवानिवृत्त होने वाली शिक्षिका का सम्मान किया गया वहीं मोरवन के रमेश भारती गोस्वामी ने संगठन को मजबूत बनाने वाले एक प्रेरणादायक गीत गाया जिसे उपस्थित लोगों ने भी दोहराया।कर्तव्य बोध दिवस कार्यक्रम में सिंगोली क्षैत्र के शासकीय विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक-शिक्षिकाएँ उपस्थित थे।संघ के पूर्व जिला उपाध्यक्ष मन्नालाल गंगवाल एवं पवन पटेल ने संघ के पदाधिकारी शिक्षकों और संघ के सदस्यों का कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए आभार व्यक्त किया।

Top