सिंगोली(माधवीराजे)।आगामी 21 जुलाई रविवार को नीमच की लाल माटी पर मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ नीमच जिला इकाई के बेनर तले मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ का 24 वां प्रांतीय सम्मेलन संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष शलभ भदौरिया के सानिध्य में आयोजित होने जा रहा है जिसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।उपरोक्त विषय की जानकारी देते हुए जिलाध्यक्ष प्रदीप जैन ने बताया कि नीमच जिले में आयोजित होने वाला प्रांतीय सम्मेलन एक ऐतिहासिक कार्यक्रम होगा।जैन ने कहा कि सम्मेलन में अतिथि के रूप में विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्रसिंह तोमर,उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा,मंत्री चेतन कश्यप,सांसद सुधीर गुप्ता,सांसद बंशीलाल गूर्जर,जावद विधायक ओमप्रकाश सखलेचा,नीमच विधायक दिलीपसिंह परिहार,मनासा विधायक माधव मारू,नीमच नगरपालिका अध्यक्ष श्वाति चोपड़ा,वरिष्ठ पत्रकार 4PM न्यूज नेटवर्क के संपादक संजय शर्मा लखनऊ, संजीव श्रीवास्तव भोपाल, दीपाली शर्मा उपस्थित रहेंगे इनके अलावा अन्य कई हस्तियां समारोह में शिरकत करेंगी।जैन ने ये भी बताया कि सम्मेलन में संगठन से जुड़े प्रदेशभर के पत्रकारगण सैकड़ों की संख्या में पहुंचकर समारोह को भव्यता प्रदान करेंगे।