सिंगोली(माधवीराजे)।आओ मिलकर वृक्ष लगाए पर्यावरण का कर्ज़ चुकाएं पंक्तियों को चरितार्थ करते हुए श्री वीरेंद्रकुमार सकलेचा शासकीय महाविद्यालय सिंगोली में जिला कलेक्टर महोदय के आदेश के अनुसार विभिन्न प्रकार के औषधीय पौधों का रोपण 13 जुलाई शनिवार को किया गया।अमृत वाटिका की साफ सफाई कर क्यारी बनाकर पौधों की जड़ों में मिट्टी लगाकर उनको मजबूत किया गया एवं जल निकास की समुचित व्यवस्था की गई।महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य प्रोफेसर दिनेश सालवी तथा अन्य सभी प्रोफेसर अधिकारी एवं कर्मचारियों ने मिलकर एक-एक पौधा लगाकर प्रकृति का कर्ज चुकाने का संकल्प किया।इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के विभिन्न स्वयंसेवक हरिओम लबाना,राधेरमण सोनी,विट्ठल गंगवाल,अनीशा बानो,पायल खटीक आदि सक्रिय स्वयंसेवकों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी रामबाबू शर्मा ने बताया की प्रकृति को हरा भरा और सुंदर बनकर ही हम उसका कर्ज चुका सकते हैं इसलिए हमें अधिक से अधिक औषधीय पौधों का रोपण करना चाहिए।औषधि पौधों के माध्यम से हम प्रकृति को हरा भरा बनाने के साथ-साथ विभिन्न प्रकार की बीमारियों को दूर करने में भी सहायक सिद्ध होंगे यदि लोग बीमार कम होंगे तो उनका खर्च दवाइयां पर काम होगा इससे उनका आर्थिक मजबूती मिलेगी और साथ ही देश को आर्थिक मजबूती एवं खुशहाली मिलेगी तथा प्रति व्यक्ति आय में भी बढ़ोतरी होगी अतः एक छोटी सी पहल के द्वारा हम पूरे देश समाज को जोड़कर आने वाली पीढ़ी के लिए एक सुंदर सुरक्षित और स्वच्छ वातावरण बना सकते हैं। इस दौरान महाविद्यालय के विभिन्न प्रोफेसर अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे तथा सभी ने अपने-अपने घर कम से कम एक-एक औषधीय पौधा लगाने का संकल्प किया साथ ही आने वाले दो-तीन माह तक सघन वृक्षारोपण अभियान चला कर पूरे महाविद्यालय परिसर को हरा भरा किया जाएगा।यह जानकारी प्रभारी प्राचार्य दिनेशचंद्र सालवी द्वारा दी गई।