नीमच।अंतर्राष्ट्रीय कृष्णाभावनामृत संघ इस्कॉन द्वरा नीमच में पहली बार विशाल भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा आज 14 जुलाई रविवार को निकाली गई,यह रथ यात्रा फवारा चोक से प्रारम्भ हुई, रथ यात्रा प्रारंभ होते ही बारिश भी शुरू हो गई तेज बारिश में भगवान जगन्नाथ बहन सुभद्रा और भगवान बलदेव जी सुसज्जित रथ में सवार होकर दिव्य दर्शन देने नगर भ्रमण पर निकले,रथ यात्रा में भक्तों द्वारा नृत्य भजन कीर्तन और स्वांग धारी बच्चे आकर्षण का केंद्र रहे। रथ यात्रा से पूर्व रविवार को प्रातः 8 बजे भगवान जगन्नाथजी का आगमन,दोप.12.30 बजे राजभोग एवं आरती दोप 2 बजे रथ में भगवान जगनाथ की स्थापना (पांडु विजय)दोप. 2.30 बजे अतिथियों द्वारा उद्बोधन दोप.3.30 बजे विशेष शुभारंभ आरती के साथ रथ यात्रा प्रारंभ की गई।सायं 8 बजे रथ वापसी हुई जहा सायं 8.05 बजे 108 भोग अर्पण सायं 8 से 9 बजे तक महाप्रसाद का वितरण ओर अंत मे रथ समापन महाआरती की गई। यह रथ यात्रा फवारा चौक से प्रारंभ होकर अग्रवाल पंचायत भवन बारादरी नया बाजार घंटाघर तिलक मार्ग खाटू श्याम मंदिर विजय टॉकीज चौराहा 40 नंबर भारत माता चौराहा कमल चौक फ्रूट मार्केट चौराहा होते हुए पुनः फवारा चौक रथ आरंभ स्थल पहुंची।जहां यात्रा का समापन किया गया। रथ यात्रा का मार्ग में जगह-जगह विभिन्न संगठनों द्वारा पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया।