सिंगोली(माधवीराजे)।श्री वीरेंद्रकुमार सकलेचा शासकीय महाविद्यालय सिंगोली में 14 जुलाई रविवार को वर्चुअल लाइव टेलीकास्ट के माध्यम से अधिकारी कर्मचारी एवं छात्र-छात्राओं को मध्यप्रदेश में होने वाले ऐतिहासिक कार्यक्रम 55 प्रधानमंत्री एक्सीलेंस महाविद्यालय का उद्घाटन कार्यक्रम केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमितशाह की उपस्थिति में किए गए कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा।इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए बताया कि नई कॉलेज के माध्यम से शैक्षणिक स्तर पर छात्र-छात्राओं का अभूतपूर्व विकास होगा और मध्यप्रदेश को नई उपलब्धि प्राप्त होगी।इस अवसर पर उच्च शिक्षा मंत्री इंदरसिंह परमार के द्वारा छात्र-छात्राओं को कठिन परिश्रम और लगन लगाकर शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया गया। केंद्रीय गृहमंत्री एवं सहकारिता मंत्री ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए बताया कि प्राचीन शिक्षा को आधुनिक शिक्षा से जोड़ने के लिए इन नए महाविद्यालय को प्रारंभ किया गया है नवाचार के माध्यम से विद्यार्थियों को अधिक से अधिक लाभ मिलेगा।इस अवसर पर श्री वीरेंद्रकुमार सखलेचा शासकीय महाविद्यालय के छात्राओं को संपूर्ण कार्यक्रम का लाइव प्रसारण प्रसारित किया गया।इस दौरान महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य पंकज चौहान व समस्त अधिकारी कर्मचारी एवं विद्यार्थीगण उपस्थित रहे।