logo

सदाव्रत आश्रम हनुमान मंदिर परिसर पर श्री शनि देव प्रतिमा की हुई स्थापना

नीमच।जिले से लगे हुए ग्राम धनेरिया कला पंचायत क्षेत्र में सोमवार को सदाव्रत आश्रम हनुमान मंदिर परिसर में हवन पूजन व बड़ी धूम धाम के साथ पूर्ण विधिविधान से श्री शनि देव जी की प्रतिमा स्थापित की गई,इसके पूर्व पूरे गांव में कलश यात्रा निकाली गई।ग्राम वासियों के सहयोग से श्री सदाव्रत आश्रम हनुमान मंदिर में उक्त धर्मीक आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीण व भक्त जन मोजूद रहे।

Top