logo

नगरीय स्वायत्त शासन मंत्री झाबर सिंह खर्रा से किसान नेता कमलेंद्र सिंह हाड़ा ने की मुलाकात 

सिंगोली(माधवीराजे)।भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष कमलेंद्र सिंह हाड़ा ने जयपुर जाकर आज 15 जुलाई सोमवार को नगरीय स्वायत्त शासन मंत्री झाबर सिंह खर्रा से नगर में पट्टे बनवाने की योजना,बाईपास, एनटीजी की धारा से वार्डो को हटवाने,विकास कार्यों हेतु अतिरिक्त बजट दिलवाने और ईडब्ल्यूएस की शर्तो में शिथिलता दिलवाने आदि मांगो को लेकर सांसद सीपी जोशी व विधायक डॉ सुरेश धाकड़ के निर्देशानुसार मुलाकात की और रावतभाटा पधारने का निमंत्रण दिया जिस पर कैबिनेट मंत्री ने सकारात्मक सहमति जताई व मांगो को जल्द पुरा करने की बात कही।

Top