सिंगोली(माधवीराजे)।समस्त धर्म प्रेमी बंधुओं,माता बहनों एवं क्षेत्रवासियों को सूचित करते हुए प्रसन्नता हो रही है कि रामस्नेही संप्रदाय के वयोवृद्ध संत 108 चौकसराम मुनि जी का चातुर्मास नगर सिंगोली में होने जा रहा है।मुनि का नगर में मंगल प्रवेश कल दिनांक 16/07/2024 मंगलवार को शाम 05 बजे हो रहा है।उक्त जानकारी देते हुए लीलाधर स्वर्णकार ने सभी धर्म प्रेमी बंधुओं माताओं एवं बहनों से निवेदन किया है कि सभी धर्मप्रेमी अधिक से अधिक संख्या में शाम 05 बजे रामद्वारा (पुराने थाने के पास)सिंगोली पर पधार कर धर्म लाभ लेवें।