नीमच।कृषि उपज मंडी में हम्माल संघ के अध्यक्ष पद को लेकर हुवे विवाद और असमंजस की स्थिति समाप्त हो गई है।रविवार को दोनों ही गुटों के हम्मालों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई। इस बैठक में सर्वसम्मति से दिनेश बनौधा को अध्यक्ष व अनिल सुराह को सचिव के रूप में चुना गया। वहीं उपाध्यक्ष के रूप में अकबर रानू व सह सचिव के रूप में राजेश पीपी को चुना गया। इसके अलावा कार्यकारिणी का गठन भी किया गया। जिसमें मोहम्मद सईद,मनोज लोधा, धनसिंह लोधा, कालू सिंह, नफीस कल्लू, मो. जमील,युसूफ भाई,शरीफ उर्फ लालू,शाबीर भाई शाह, नसरूल्ला खां को शामिल किया गया, ज्ञात हो कि बीते सोमवार को हम्माल संघ के अध्यक्ष को लेकर दो गुट आमने-सामने हो गए थे। रविवार के अवकाश के बाद जब सोमवार सुबह हम्माल मंडी पहुंचे थे तो उन्होंने कृषि उपज मंडी के सूचना पटल पर अध्यक्ष के रूप में राजू अहीर और सचिव के रूप में अनिल अहीर का नाम देखा था जिसपर वे आक्रोशित हो उठे,इसके बाद हम्माल संघ ने एक बार फिर दिनेश बनौधा को अपना अध्यक्ष चुनकर जुलूस निकाला था।वही रविवार को दोनों गुटों ने चुनाव करवाने का निर्णय लिया था।परंतु बैठक से ही अध्य्क्ष पद का मसला हल हो गया।