नीमच। नीमच के इतिहास में पहली बार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फीबा एशिया कप में गोल्ड मेडल जीतकर नीमच का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित करने वाले इन्वेंशन बास्केटबॉल अकैडमी के खिलाड़ी कीर्तिराज सिंह सुपुत्र कमल सिंह चुंडावत जिन्होंने नीमच की लाल माटी को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने बेहतरीन खेल प्रदर्शन से पहचान दी है, जिसके चलते आज 15 जुलाई सोमवार को नीमच रेलवे स्टेशन पर कीर्ति राज सिंह का दोपहर 3 बजे आगमन हुवा जहां कीर्तिराज और दोनों कोच किशन पाल व सत्येंद्र पाल का परिवारजन ग्रामवासी व शहरवासियों ओर पुलिस कर्मियों सहित जनप्रतिनिधियों ने भव्य स्वागत सत्कार किया।जिसके बाद कीर्तिंराज का खुली जिब में जुलूस निकाला गया। जो रेलवे स्टेशन से प्रारम्भ होकर शहर के प्रमुख मार्गों से निकला।