नीमच। दसवीं व बारहवीं की प्री बोर्ड परीक्षा तय शेड्यूल अनुसार शिक्षा विभाग द्वारा गुरुवार से प्रारंभ कर दी गई है जिसको लेकर विद्यालयों से परीक्षा के पूर्व छात्र छात्राओं को प्रश्न पत्र एवं उत्तर पुस्तिकाएं भी बांटी गई 20 जनवरी को जहां कक्षा दसवीं के छात्र छात्राओं में अंग्रेजी का पेपर हल किया वही 12वीं के छात्र छात्राओं ने हिंदी की परीक्षा दी। बच्चों को विषयों में आने वाली समस्या के निराकरण को लेकर विद्यालय शिक्षकों द्वारा परीक्षा के पूर्व विषयवार ऑनलाइन समस्याओं का निराकरण भी कराया जा रहा है वरिष्ठ अध्यापक ज्योति पांडे एवं खेल शिक्षक भरत कुमावत ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार से 10वीं एवं 12वीं की प्री बोर्ड परीक्षाएं प्रारंभ हो गई है जिसके लिए बच्चों को परीक्षा के पूर्व ही प्रश्न पत्र एवं उत्तर पुस्तिकाएं सौंप दी गई है पांच विषयों में से पहले विद्यालय द्वारा तीन विषयों की उत्तर पुस्तिका एवं प्रश्न पत्र बच्चों को सौपे गए हैं जिन्हें बच्चे घर से हल कर पुनः विद्यालय में जमा कराएंगे उसके बाद अन्य दो विषयों की उत्तर पुस्तिका एवं प्रश्नपत्र बच्चों को दिए जाएंगे। बच्चे अपना प्रश्न पत्र हल करेंगे और तय शेड्यूल के अनुसार स्कूल में आकर आंसर शीट जमा करवाएंगे शेड्यूल अनुसार प्री बोर्ड परीक्षा में पहला पेपर गुरुवार 20 जनवरी को हुवा जिसमें बारहवीं का पहला पेपर हिंदी और दसवीं का अंग्रेजी का पेपर बच्चों द्वारा हल किया गया है। छात्र छात्राओं को बार-बार विद्यालय ना आना पड़े इसलिए दो से तीन प्रश्न पत्र एक साथ उपलब्ध कराए गए हैं कक्षा दसवीं के लिए शेष समस्त उत्तर पुस्तिकाएं विद्यार्थियों को 28 जनवरी को एवं कक्षा बारहवीं के लिए शेष समस्त उत्तर पुस्तिकाएं 1 फरवरी तक शाला में निर्धारित तिथि तक जमा कराना होगी सभी शिक्षक उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कर विद्यार्थियों द्वारा की गई गलतियों में सुधार कर 5 फरवरी तक सूचित करेंगे।