नीमच। जैन श्वेतांबर महावीर जिनालय ट्रस्ट विकास नगर श्री संघ के तत्वाधान में महावीर जिनालय विकास नगर आराधना भवन नीमच पर इस वर्षावास में सागर समुदाय वर्तिनी सरल स्वभावी दीर्घ संयमी प.पू. शील रेखा श्री जी म.सा. की सुशिष्या प.पू.सौम्य रेखा श्री जी म सा, प.पू. सूचिता श्री जी म सा, प.पू.सत्वरेखा श्री जी म साआदि ठाणा का चातुर्मासिक मंगल प्रवेश 17जुलाई2024 बुधवार को होगा । प्रवेश का सौम्या जुलूस बुधवार सुबह8 बजे गाजे बाजे से जैन भवन से प्रारंभ होकर महावीर जिनालय मंदिर पर पहुंचकर धर्म सभा में परिवर्तित होगा । श्री संघ अध्यक्ष राकेश आंचलिया जैन, सचिव राजेंद्र बंबोरिया ने बताया कि इसके बाद पधारे हुए सभी साधर्मिकों की नवकारसी का आयोजन होगा । समस्त समाज जन अधिक से अधिक संख्या में पधार कर धर्म लाभ लेवें एवं जिन शासन की शोभा बढ़ावे।