logo

वार्ड क्रमांक 8 में पार्षद ने दिलाई जलभराव की समस्या से निजात, जेसीबी की सहायता से की निकासी

नीमच।बरसात के मौसम में बारिश के पानी व गंदगी से जाम हुए नाले एवं तलैया तथा नीमच सीटी थाना और शासकीय विद्यालय कोठी स्कूल से आने जाने वाले मुख्य मार्ग पर नाले जाम होने के कारण बारिश का पानी खुले मैदान में चारों ओर जल भराव वाले स्थान एवं त्रिमूर्ति नगर तथा तलैया में पानी भरा गया था जिसके कारण क्षेत्र वासियो को आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था,जिसपर वार्ड वासियो ने नपा सहित वार्ड पार्षद को समास्या से अवगत कराया। जिसके बाद वार्ड पार्षद व कल्याण कमलमय समर्थक समिति (नेशनल वालंटियर भाजपा) के प्रदेश संगठन मंत्री दुर्गा शंकर दंशना ने नपा की जेसीपी मोके पर बुलवाकर कच्ची नालीयो का चोड़ी करण करवाया व सफाई करवाकर जल भराव वाले स्थान पर पानी के निकासी के लिए रास्ता बनवा कर आवागमन वाले मार्ग को दुरुस्त कराया।ओर वार्ड वासियों की समस्या का निराकरण किया।इस अवसर पर वार्ड क्रमांक 8 के पार्षद व कल्याण कमलमय समर्थक समिति के प्रदेश संगठन मंत्री दुर्गा शंकर दर्शाना,भाजपा दीनदयाल मंडल अनुसूचित जाति मोर्चा अध्यक्ष मोहन यादव, राज्य सफाई कर्मचारी मोर्चा के जिला अध्यक्ष रोहित नरवले, कल्याण कमलमय समर्थक समिति (नेशनल वॉलिंटियर भाजपा) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चंद्रशेखर जायसवार व नगर पालिका कर्मचारी उपस्थित रहे।

Top