नीमच। मध्य प्रदेश शासन के अभियान एक पेड़ मां के नाम और हरियाली को बढ़ावा देने के उद्देश्य को लेकर बुधवार को नवकार सेवा संस्थान की महिला सदस्यों द्वारा अल्कलाइट कॉलोनी के समीप स्थित रमेश समता भवन के मुख्य मार्ग के दोनों और फलदार छायादार पौधों का रोपण कर उनकी सुरक्षा हेतु ट्रिगार्ड भी लगाए गए, साथ ही वृक्ष बनाने का संकल्प भी लिया गया, इस दौरान सेवा संस्थान की महिलाओं द्वारा शहर के विभिन्न स्थानों पर करीब सो पौधे लगाने का लक्ष्य भी लिया है नवकार सेवा संस्थान की सचिव भावना कांठेड़ व अध्यक्ष कृष्णा चेलावत ने सयुक्त रूप से जानकारी देते हुवे बताया कि नवकार सेवा संस्थान सेवा के कार्य में अग्रणी है बच्चों के संरक्षण, हरियाली महोत्सव,जीव दया सहित अनेक प्रकल्पों में नवकार सेवा संस्थान की सदस्याएं आगे आकर कार्य करती आई है और निरंतर सेवा के प्रकल्प जारी है इन्ही प्रकल्पों के तहत एक पेड़ मां के नाम और हरियाली को बढ़ावा देने के उद्देश्य से नवकार सेवा संस्थान द्वारा आज फलदार छायादार करीब 11 पौधे रोपित कर उनकी सुरक्षा के लिए ट्री गार्ड भी लगाए गए हैं साथ ही एक कर्मचारी नियुक्त कर उनकी देखरेख की व्यवस्था भी की है और पौधों को वृक्ष बनाने का संकल्प लिया है आने वाले दिनों में संस्था द्वारा शहर के अलग-अलग स्थान पर सो पौधे रोपित करने का लक्ष्य है। इस दौरान सुलभा दुगड़,मंजू मेहता,आशा मेहता,मधु राठौड़,ज्योति कुंजारा,ज्योति मोगरा,संतोष चौहान,सुनिता मेहता,मंजु मेहता,हेमा मोगरा,आशा पीतलिया,सीटू नागौरी,मीना दक,मनीषा कांठेड़,हेमलता मेहता उपाध्यक्ष हेमा,बमबोरिया,सरिता मुणोत,सह सचिव विनिता कांठेड़,सह कोषाध्यक्ष सविता डूंगरवाल मौजूद रहे।