सिंगोली(माधवीराजे)।नीमच की लाल माटी पर आगामी 21 जुलाई रविवार को आयोजित मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रांतीय सम्मेलन में राजस्थान फिल्म अभिनेत्री प्रतिष्ठा ठाकुर भी शिरकत करेगी।उपरोक्त विषय की जानकारी देते हुए जिलाध्यक्ष प्रदीप जैन ने बताया कि संगठन के आग्रह पर राजस्थानी फिल्म अभिनेत्री एवं शिक्षा विभाग में प्राचार्य के पद पर कार्यरत प्रतिष्ठा ठाकुर नीमच पहुंचकर कार्यक्रम मे शिरकत करेगी।जैन ने बताया कि राजस्थान फिल्म अभिनेत्री प्रतिष्ठा ठाकुर पूर्व में मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के सिंगोली में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में भी शिरकत कर चुकी है।जैन ने बताया कि समारोह के दौरान प्रतिष्ठा ठाकुर का अभिनंदन पत्र देकर सम्मान किया जाएगा।