नीमच। धनवंतरी पौधा बैंक की औषधि पौधों पर एक परिचर्चा " औषधि पौधे आस पास के " सदाव्रत आश्रम परिसर ग्राम लेवडा में संपन्न हुई । प्रारंभ में अतिथि स्वागत के पश्चात मुख्य वक्ता वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक डॉ यतींद्र मेहता ने घर में होने वाले आवश्यक औषधि पौधों की जानकारी दी । आपने हरसिंगार, अपराजिता, बेलपत्र, पुदीना, लेमन ग्रास, कैमोमाइल के गुणों के बारे में बताया । पुराने ऐसे 50 से अधिक खरपतवार जो अब चलन से बाहर हैं उनकी भी जानकारी दी । वक्ता वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक भारत सरकार डॉ राजाराम पाटीदार ने मिट्टी परीक्षण से संबंधित जानकारी दी एवं जैविक खेती के बारे में विस्तार से बताया । वक्ता श्रीमती पुष्पलता सक्सेना ने औषधि पौधों की महत्ता बताई एवं धनवंतरी पौधा बैंक संस्था की अवधारणा प्रस्तुत की । कार्यक्रम में एडवोकेट अशोक सक्सेना, महेश शर्मा, हरीश उपाध्याय, अमृत लाल चौहान, कमल कुमार शर्मा, श्रीमती शिल्पा जैन, विनीत कुमार शर्मा, सुश्री अमिशी जैन, सुश्री संस्कृति जैन आदि पर्यावरण प्रेमी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन संस्था सचिव सत्येन्द्र सक्सेना ने किया तथा आभार कार्यक्रम संयोजक लोकेश सैनी ने माना।उपरोक्त जानकारी संस्था के रुद्र पाराशर द्वारा दी गई।