logo

कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन से बचाव व सुरक्षा जगरूकता को लेकर महाविद्यालय की छात्राओं ने किया नुक्कड़ नाटक

नीमच। देश व प्रदेश सहित जिले में बढ़ते कोरोना के आंकड़े एवं नए वेरिएंट ओमिक्रोन के प्रति लोगों को जागरूक करने व सुरक्षा के उद्देश्य को लेकर गुरुवार को जाजू कन्या महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की छात्राओं द्वारा नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन किया गया। कॉलेज प्राचार्य डॉ मीना हरित ने जानकारी देते हुए बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत महाविद्यालय परिसर में पूर्व में विभिन्न गतिविधियां एवं प्रतियोगिताएं सहित जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा चुके हैं वही बीते कल जहां टीवी जैसी घातक बीमारी से बचाव को लेकर छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन किया था वहीं आज कोरोना के बढ़ते आंकड़े व नए वेरिएंट ओमिक्रोन से बचाव और जागरूकता के उद्देश्य को लेकर राष्ट्रीय सेवा योजना की छात्राओं द्वारा नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन किया गया है नुक्कड़ नाटक के माध्यम से छात्राओं ने कोरोनो से बचाव सुरक्षा और मास्क लगाना,दो गज की दूरी रखना, भीड़ भरे एरियो से दूर रहना जैसे सन्देश दिए है।

Top