नीमच।सिटी थाना क्षेत्र अंतर्गत आनेवाले खेडी मोहल्ला एरिया रामपुरा दरवाजा में शुक्रवार देर रात को रुपयों के लेनदेन की बात को लेकर एक युवक ने दूसरे युवक पर चाकू से हमला कर उसे गंभीर घायल करदिया।जिसे परिजनों द्वरा नीमच जिला अस्पताल लाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे गंभीर अवस्था मे रेफर किया गया है,वही मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार रात करीब 9 से 10 बजे के बीच खेड़ी मोहल्ला रामपुरा दरवाजा के समीप ग्वालटोली निवासी महेन्द्र ग्वाला पिता दुलीचंद ग्वाला उम्र 21 वर्ष ओर योगेश मेघवाल निवासी खेड़ी मोहल्ला के बीच रुपयों की बात को लेकर विवाद हुवा था जिसमें योगेश ने महेंद्र ग्वाला को चाकू मार कर घायल कर दिया ओर मोके से फरार हो गया।घटना के बाद घायल महेंद्र ग्वाला को नीमच जिला चिकित्सालय लाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर अवस्था मे उसे नीमच के ही निजी चिकित्सालय रेफर किया गया है जहां उसका उपचार चल रहा है घटना की सूचना मिलते ही सिटी पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले में छानबीन कर आरोपी योगेश उर्फ दादू पिता कालूराम मेघवाल निवासी खेड़ी मोहल्ला को गिरफ्तार कर प्रकरण पंजीबद्ध कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।