नीमच।रोटरी क्लब नीमच के नवीन सत्र का प्रथम माह जुलाई मैं अनेक गतिविधियां संचालित की जा रही है।इस कड़ी में क्लब द्वारा प्राथमिक विद्यालय लेवड़ा में विद्यालय के सभी विद्यार्थियों एवम आंगनवाड़ी के बलका बालिकाओं को पाठ्य सामग्री का वितरण किया गया। पाठ्य सामग्री का वितरण क्लब के पूर्व अध्यक्ष रोट.सुरेश सोड़ानी के सौजन्य से किया गया। विद्यालय की ओर से स्वागत उद्बोधन विद्यालय की सहायक प्रधानाध्यापक श्रीमती मौर्य एवं अध्यापिका कटारिया द्वारा दिया गया। विद्यालय की ओर से समस्त उपस्थित रोटरी सदस्यों का पुष्पाहारों से स्वागत किया गया। रोटे. सुरेश सोडानी का जन्मदिवस होने से उन्हें पुष्पाहार पहनाकर स्वागत किया गया। मां सरस्वती के चित्रपट पर दीप प्रज्वलन एवं पुष्प अर्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुवा। क्लब अध्यक्ष रोटे. शरद जैन द्वारा स्वागत उद्बोधन देते हुए रोटरी क्लब नीमच की सेवा गतिविधियों आदि के बारे में सभी को विस्तार से बताया। अंत में क्लब की ओर से सभी का आभार रोटे. मधुसूदन खंडेलवाल ने माना माना । कार्यक्रम का संचालन रोटे. प्रवीण शर्मा ने किया । इस अवसर पर क्लब के रोटे.दर्शन सिंह गांधी ,रोटे. दिनेश लढा,रोटे बृजेश सक्सेना, रोटे.गिरधारी लाल गोयल, प्रकाशमंडवारिया, रोटे.ओमप्रकाश भंसाली, रोटे.मधुसूदन खंडेलवाल रोटे.पुरुषोत्तम गुप्ता,रोटे. कोमल गांग, दिलीप धनोतिया,पवन पारीख, मनोज गोयल, दिलीप डूंगरवाल, अभिषेक शर्मा सहित आंगनवाड़ी कार्यकर्ता उर्मिला सिंह, शिक्षकगण स्टाफ एवं विद्यार्थी गण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।