नीमच। भारत विकास परिषद द्वारा ग्राम भड़भड़िया में गुरुपूर्णिमा के उपलक्ष्य में गुरुवंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजन का आरंभ माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण के साथ किया गया। अध्यक्ष मनीष विजयवर्गीय द्वारा शाखा सदस्यों का परिचय दिया,वरिष्ठ सदस्य प्रवीण आरोंदेकर द्वारा भारत विकास परिषद का परिचय एवं गुरुपूर्णिमा उत्सव के आयोजन के महत्व को बताया। सुनील सरावगी द्वारा बच्चों को अपने गुरु का सम्मान एवं बुरी आदतों से बचने हेतु प्रेरित किया। शाखा सचिव ललित राठी द्वारा प्रेरणादायक उदबोधन दिया गया।कार्यक्रम में परिषद के सदस्यों द्वारा विद्यालय के सभी गुरुजनों का माला एवं दुपट्टा पहनाकर सम्मान किया गया। उसके बाद परिषद द्वारा उपस्थित 82 बच्चों को स्टेशनरी किट वितरित किये गए।कार्यक्रम का संचालन दिनेश मनावत द्वारा किया गया एवं आभार संस्थापक अध्यक्ष विनय मारू द्वारा व्यक्त किया।कार्यक्रम में शाखा महिला प्रमुख प्रियंका रंगनेकर,गुंजन दरक,अलका विजयवर्गीय,रश्मि बोहरा,विकास बोहरा,राहुल एरन आशीष दरक एवं अजीत रांगडेकर सहित अन्य उपस्थित रहे।