नीमच। शहर का प्राचीन प्रतिष्ठित और संस्कारी स्कूल श्री नूतन माध्यमिक विद्यालय में गुरु पूर्णिमा पर्व मनाया गया ।विभिन्न बच्चों ने अपने विचार व्यक्त किए और मां सरस्वती का पूजन किया । गुरु की महत्व के बारे में बताया गया कि हमारे जीवन में गुरु का क्या महत्व है । इस अवसर पर विभिन्न कक्षाओं के विद्यार्थियों ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश देती विभिन्न कविताएं भी प्रस्तुत की। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक नरेंद्र कुमार व्यास ने कहा कि किसी भी विद्या में निपुणता प्राप्त करने के लिए सद्गुरु का मार्गदर्शन आवश्यक होता है इसलिए हमें गुरु का आदर करना चाहिए। समय-समय पर गुरु द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों का पालन भी करना चाहिए तभी हमें जीवन में सफलता मिल सकती है। आधुनिक युग में हीशिक्षक ही गुरु समान होते हैं। शिक्षक के उपदेशों का भी पालन करना चाहिए। कार्य समिति अध्यक्ष सतीश खण्डेलवाल ने नूतन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के सभी बच्चों को अपना आशीर्वचन मार्गदर्शन के रूप में प्रदान करते हुए गुरु शिष्य परंपरा के निर्वहन पर आधुनिक युग के वर्तमान परिप्रेक्ष्य में महत्व प्रतिपादित किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। सभी विद्यार्थियों ने अपने-अपने शिक्षक को चरण वंदन कर आशीर्वाद ग्रहण किया।सभी बच्चों को पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण करने का संकल्प भी दिलाया गया।
कार्यक्रम का संचालन हेमशंकर जोशी ने किया तथा आभार निश्चल जोशी ने व्यक्त किया।