logo

सिखवाल समाज ने मनाया गुरु पूर्णिमा पर्व, दिनभर हुवे धर्मीक आयोजन

नीमच। आज रविवार को गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर नीमच में सिखवाल ब्राह्मण समाज द्वारा कनावटी में स्थित श्री श्रृंगेश्वर बालाजी धाम पर भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया।जिसमे सिखवाल समाज के अनुयायियों द्वारा प्रातः विधि विधान से गुरु पूजन किया गया। इसके बाद हवन हुआ। इसी कड़ी में मंदिर परिसर में सुंदर कांड का आयोजन भी हुवा।इसके बाद दिनभर सिखवाल समाज की महिला और पुरुषों द्वरा भजन कीर्तन किये गए। आरती और महाप्रसादी का आयोजन भी समाज जनों द्वारा यहां किया गया है। गुरु पूर्णिमा पर आयोजित महोत्सव में सिखवाल‌ ब्राह्मण समाजजन उत्साह के साथ उपस्थित हुए।बता दे ‌कि श्री श्रृंगेश्वर बालाजी धाम पर सिखवाल समाज के आराध्य देव खेजड़ी वाले बाल भेरुजी की मूर्ति भी स्थापित है ओर सिखवाल समाज के अनुयाई श्री श्रृंगेश्वर महाराज के वंशज माने जाते हैं।

Top