logo

सावन के पहले सोमवार को शिवालयों में उमड़ा आस्था का सैलाब 

सिंगोली(माधवीराजे)।22 जुलाई को सावन के पहले सोमवार को क्षैत्र के हर शिव मंदिर पर बोल बम के जयकारो के साथ श्रद्धालु भक्तो की महादेव भोलेनाथ शिवलिंग के दर्शनो के लिए भीड़ रही।सिंगोली से 14 किलोमीटर दूर प्राचीन तिलस्वां महादेव मंदिर स्थित है जहां कुंड में नहाने से चर्मरोग दूर हो जाता है।भीलवाड़ा जिले में स्थित तिलस्वां महादेव मंदिर राजस्थान के प्रमुख शिवालयों में से एक है जो सिंगोली से मात्र 14 किलोमीटर दूर है।यह मंदिर अपनी अनोखी मान्यताओं और विशेषताओं के लिए जाना जाता है।यहां भगवान शिव का शिवलिंग तिल के समान है।यह शिवलिंग प्राकृतिक रूप से बना हुआ है और इसकी बनावट तिल के दाने जैसी है।शिवलिंग के साथ ही भगवान शिव की प्रतिमा भी एक ही जगह पर विराजमान है।यहां पर स्थित जल कुंड में स्नान करने एवं यहाँ की मिट्टी शरीर पर लगाने मात्र से भक्तों के चर्म रोग दूर हो जाते हैं।इस वजह से यहां सावन के अलावा भी पूरे साल भर भक्तों का आना-जाना रहता है।महाशिवरात्रि के पर्व पर मेले में यहां भक्तों का तांता लगा रहता है।सावन माह के पहले सोमवार को भी सुबह से देर शाम तक यहाँ भक्तों का आना जाना जारी रहा।

Top