logo

44 घंटे बाद भी लापता हुए शुभम सेन का नहीं मिला कोई सुराग

सिंगोली(माधवीराजे)।पूर्व पार्षद जमनालाल सेन के 23 वर्षीय एकलोते पौत्र शुभम सेन पिता पंकज सेन वार्ड 9 जो कि पुराना बस स्टैंड पर अपने पिता के हेयर कटिंग की दुकान पर पिता के कार्य में सहयोग करता था वही शुभम सेन बीती 21 जुलाई 2024 रविवार को शाम 7 बजे बिना बताए लापता हो गया है जिसका मंगलवार 23 जुलाई दोपहर 3 बजे तक 44 घण्टे होने पर भी कोई सुराग नहीं मिला है।परिवारजनों ने उसकी आसपास के क्षैत्र में मित्र-रिश्तेदारों के यहाँ तलाश की लेकिन कोई सुराग नहीं लगा जिस पर पुलिस थाना सिंगोली पर भी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई लेकिन समाचार लिखे जाने तक शुभम सेन का कोई अता पता,सुराग नहीं मिला है जिससे परिजन चिंतित और परेशान होकर बेसुध होने से खाना पीना भी मुश्किल हो रहा है अतः उन्होंने आमजन से भी अपील की है की वे अपने फेसबुक,वाट्सप,ट्विटर,इंस्टाग्राम आदि मिडिया माध्यमों पर अधिक से अधिक उनके पुत्र के लापता होने की फोटो सहित सूचना कर सहयोग करें एवं कहीं किसी को शुभम सेन नजर आये या  जानकारी लगे तो 9424853245 पिता पंकज सेन एवं 07420251226 पुलिस थाना सिंगोली में सूचना करने का आग्रह निवेदन किया है।

Top