logo

दो मुमुक्षु की दिक्षा हुई सम्पन्न

कुकडेश्वर--अखिल भारत वर्षीय साधु मार्गी जैन संघ के द्वारा मिली जानकारी अनुसार, रत्नत्रय के महान आराधक, हुक्म संघ के नवम पट्टधर, आगमज्ञाता परम पूज्य आचार्य भगवन् 1008 श्री रामलालजी म.सा.के मुखारविंद से  21 जनवरी, 2022 को अजमेर (राज.) में  दो जैन भागवती दीक्षा सम्पन्न हुई उक अवसर पर शासन की गाईड लाईन के अनुसार सादे समारोह में सभी संघों की उपस्थिति में आचार्य श्री रामेश, उपाध्याय प्रवर राजेश मुनि आदि ठाणा व महा सतिवर्याओं की अनुयायी में मुमुक्षु श्रीमती शशि बाई जी सेठिया,कोलकाता,  की दिक्षा सम्पन्न हुई अब से नवदीक्षिता महासती श्री शशांक श्रीजी म.सा. के नाम से  जिन शासन की प्रभावना करेंगे इसी प्रकार मुमुक्षु श्रीमती शांता बाई जी बुच्चा,नोखा मंडी, अब से नवदीक्षिता महासती श्री शाश्वत श्रीजी म.सा.के नाम से जिनशासन की भव्य प्रभावना करेंगे।

Top