logo

28 जुलाई को सिंगोली में आयोजित जिला प्रेस क्लब का सम्मेलन स्थगित

सिंगोली(माधवीराजे)। कल 28 जुलाई रविवार को सिंगोली में आयोजित जिला प्रेस क्लब(रजि.)का सम्मेलन अपरिहार्य कारणों से फिलहाल स्थगित किया जाता है।उक्त जानकारी देते हुए जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष विष्णु मीणा ने बताया कि शीघ्र ही नई तारीख घोषित की जाएगी।श्री मीणा ने बताया कि जिला प्रेस क्लब का सम्मेलन प्रदेश के अंतिम छोर पर बसे सिंगोली नगर में ही अगले महीने आयोजित किया जाएगा जहाँ सभी पत्रकार साथी एकत्रित होकर अपने अपने मन की बात रखेंगे।

Top