सिंगोली(माधवीराजे)।नगर की शैक्षणिक संस्था सरस्वती शिशु मंदिर सिंगोली में 26 जुलाई कारगिल विजय दिवस की 25 वीं वर्षगांठ के रूप में मनाया गया। इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन किया गया एवं कारगिल युद्ध में शहीद वीरों को नमन करते हुए श्रद्धांजलि दी गई।कारगिल विजय दिवस के अवसर पर विद्यालय के विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीत एवं भाषण की प्रस्तुति दी।इस अवसर पर विद्यालय के आचार्य शंकरलाल धाकड़ ने भी सुंदर गीत प्रस्तुत किया साथ विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य श्री दिलीप शर्मा ने कारगिल विजय गाथा के बारे में विद्यार्थियों को अवगत कराते हुए कहा कि 1999 में जब कारगिल की ऊंची पर्वत चोटियों पर दुश्मन ने कब्जा कर लिया था तब तीन माह लम्बे चले संघर्ष से भारत के वीरों ने अपने पराक्रम, शौर्य और अदम्य वीरता के साथ 26 जुलाई को कारगिल की ऊंची चोटी पर विजय प्राप्त की तभी से हम कारगिल विजय दिवस के रूप में मनाते आ रहे हैं और आज हम इस विजय की रजत जयंती मना रहे हैं।इस अवसर पर विद्यालय के आईसीटी प्रमुख मुकेशकुमार ने कारगिल विजय गाथा को वीडियो के माध्यम से अवगत कराया।कार्यक्रम का संचालन वैशाली शर्मा ने किया।