logo

सीएमओ के नेतृत्व में नगर परिषद ने किया पौधारोपण

सिंगोली(माधवीराजे)।एक पौधा माँ के नाम अभियान के तहत 27 जुलाई शनिवार को नगर परिषद सीएमओ अंकित मांझी के नेतृत्व में नगर परिषद की टीम के साथ नगर के आम नागरिक बंधुओं ने नगर के विभिन्न स्थानों तहसील परिसर,गेस्ट हाउस,नगर के मुख्य मार्ग पर स्थित सड़क डिवाइडर आदि स्थानों पर सैकड़ो पौधे रोपे गए।इस दौरान नगर परिषद सीएमओ अंकित मांझी,लेखापाल कपिलसिंह राजावत,राहुल शर्मा, सोनू तिवारी,दशरथ व्यास,लोकेश टेलर,सागर सेन,कंवरलाल प्रजापत एवं नगर परिषद कर्मी मौजूद रहे।

Top