logo

जाजू महाविद्यालय में अग्नि वीर योजना पर जागरूकता व्याख्यान का हुवा आयोजन

नीमच। श्री सीताराम जाजू शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय नीमच में आज दिनांक 27 जुलाई को केरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ अन्तर्गत अग्निपथ/अग्निवीर योजना पर विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। भारत सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना अग्नि वीर /अग्निपथ  है जिसका उद्देश्य भारतीय सशस्त्र बलों में युवाओं की प्रतिभागिता बढ़ाना है ताकि युवा देशसेवा में अपना महत्वपूर्ण योगदान कर सके इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्राओं को जागरूक करने के लिए विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया । व्याख्यान का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.एन.के.डबकरा के कर कमलों से माँ सरस्वती एवं स्वामी विवेकानंद जी प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलन के साथ किया गया ।प्राचार्य डॉ.एन. के. डबकरा ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि यह केंद्र सरकार की विश्वसनीय योजना है जो युवाओं के व्यक्तित्व निर्माण,युवा में कौशल व दक्षता निर्माण के साथ साथ रोजगार का स्वर्णिम अवसर प्रदान कर रहा है ।आपने छात्राओं को इस योजना के संदर्भ में बिलकुल भी भ्रमित होने से बचने की सलाह दी । महाविद्यालय की छात्राओं के लिए स्वर्णिम अवसर है। अपने देश की सेवा के लिए अपने क़दम अग्रसर कर सकती है,कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ. रश्मि हरित द्वारा अग्नि वीर योजना के उद्देश्य व मुख्य विशेषताओं पर जानकारी दी गई,कार्यक्रम के मुख्य वक्ता एवं महाविद्यालय के राजनीति विज्ञान के सहायक प्राध्यापक प्रो.हीर सिंह राजपूत ने बड़े ही सरल व सहज संचार कौशल से अग्नि वीर /अग्निपथ की योजना का बिन्दूवार विस्तृत विवरण छात्राओं के समक्ष प्रस्तुत किया है।साथ ही छात्राओं की जिज्ञासा को शांत कर उनके प्रश्नों के जवाब दिए ।इस अवसर पर छात्राओं एवं महाविद्यालय शैक्षणिक स्टाफ़ के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ.साधना सेवक, प्रोफेसर विजया बधवा, डॉ. रश्मि वर्मा , डॉ.देवेश सागर, प्रो.हीर सिंह राजपूत ,डॉ. प्रियंका डलवानी ,डॉ.महेन्द्र राव और श्रीमती मीनू पटेल डॉ.शालिनीश्रीवास्तव,श्रीमती ज्योति पवांर श्रीमती आशा कणिक, सुश्री तन्वी सक्सेना सहित महाविद्यालय परिवार व बड़ी संख्या मे छात्राओ की गरिमामयी उपस्थिति मे कार्यक्रम संपन्न हुआ है।

Top