logo

करेंट की चपेट में आने से गाय भेस की मौत, गोपालक ने खेत मालिक पर करेंट छोड़ने के लगाए आरोप, थाने पर हुई शिकायत

नीमच। बघाना थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम चैनपुरा में एक खेत पर तार की बागड़ में करंट आने से गाय व भैंस करेंट की चपेट मे आ गई। जिसमें गाय और भेंस की मौत हो गई है। उक्त घटना को लेकर गोपालक ने बघाना थाने में शिकायती आवेदन दिया है।जिसमे शिकायतकर्ता चैनपुरा निवासी शंकर सिंह  पिता नवल सिंह राजपूत ने बताया कि मेरे पिता शुक्रवार सुबह पशु चराने जेके सीमेंट की पड़त भूमि पर गए थे। जहां गोपाल मेंवाल व फतेलाल मेघवाल ने अपने खेत की मेड़ पर लोहे के तारों में करंट छोड़ रखा था। इससे मेरे पशु चरते- चरते उक्त तारों के संपर्क में आ गए ओर उन्हें करंट लग गया।इस घटना में एक गाय व एक भैंस की मौके पर ही मौत हो गई। वर्षा होने से करंट जमीन पर भी फैल रहा था, गनीमत रही कि इस दौरान मेरे पिता को करंट नहीं लगा। मेरे पिता ने पशुओं को मरता देख लोगों को आवाज दी।शोर की आवाज सुनकर आसपास पशु चरा रहे पशुपालक दौड़कर मौके पर पहुंचे।घटना की सूचना मेरे पिता ने परिजनों को भी दी।वही गोपालक द्वारा उक्त मामले की शिकायत बघाना थाने पर करते हुवे कार्रवाई की मांग की गई है।

Top