logo

वैश्य महासम्मेलन मप्र की प्रदेश स्तरीय बैठक 3 व 4 को, तैयारियों को लिलार जैन समाज संगठनों की बैठक संपन्न,

नीमच। समाज में समन्वय और एकता  के बिना समग्र विकास  नहीं हो सकता है।समाज को हर क्षेत्र में संगठित होकर जरुरत मंद समाज जन को आगे बढ़ाने के लिए सहयोग करना चाहिए।और प्रत्येक वैश्य बंधु को भी एक दूसरे के सुख दुख में खड़े रहने से कोई भी व्यक्ति अपने आप को असहाय महसूस नहीं करेगा। यह बात वैश्य सम्मेलन के मंदसौर संभाग अध्यक्ष संतोष चोपड़ा ने कही।वे वैश्य महासम्मेलन मध्य प्रदेश जिला इकाई के प्रसात्वित आयोजन 3 व 4 अगस्त की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि समाज की नियमित बैठक आयोजित कर वैश्यजन के लिए संगठन सक्रियता के साथ सहयोग करेगा। एडवोकेट सुनील जैन पटेल, दिलीप डूंगरवाल ने संयुक्त रूप से बताया कि दो दिवसीय आयोजन में मप्र के 250 से अधिक अपेक्षित वैश्य पदाधिकारी भाग लेंगे। बैठक को जिला अध्यक्ष गोविंद पोरवाल, वरिष्ठ समाजसेवी मनोहर सिंह लोढ़ा, डॉक्टर हरनारायण गुप्त, जम्मू कुमार जैन, पारस जैन कोलकाता वाला, अंनत पटवा, बलवंत मेहता, पारस ओसवाल, गौरव  छिंगावत, राहुल खाबियां, पंकज पटवा, पारस नागोरी, मांगीलाल भंसाली, प्रकाश भंडारी ,सुशील नागौरी,  वासुदेव गर्ग ,महेंद्र नाहर कन्हैया लाल कांठेड़, आशा सांभर,अमन विनायका,अशोक मोगरा, अनिल गोयल ने भी विचार व्यक्त किए । कार्यक्रम में अनीता आंचलिया, मुकेश आंचलिया, यशवंत नाहर, यश चौहान, ललित मेहता, नितेश नलवाया, अशोक मोगरा,आदि समाज जन उपस्थित थे। बैठक का संचालन पारस लसोड ने किया तथा आभार हरि वल्लभ मुच्छाल ने व्यक्त किया।

Top