logo

कद्दू के खेत मे मिला 12 फिट का अजगर, वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू, प्राकृतिक ग्रह वास में छोड़ा,

नीमच। उप वन मंडल अधिकारी मनासा आरआर परमार एवं वन परिक्षेत्र अधिकारी मनासा शाश्वत द्विवेदी को रविवार सुबह 7 बजे के लगभग फकरुद्दीन पिता निसार खान निवासी ग्राम मातारुंडी ने दूरभाष पर सूचना दी कि उसके कद्दू के खेत में अजगर है।जिसको वन विभाग के अधिकारियों ने तुरंत संज्ञान लेते हुए रेस्क्यू टीम को मौके पर भेजा। रेस्क्यू टीम ने गीले खेत में कड़ी मशक्कत के बाद अजगर का रेस्क्यू करने में सफलता प्राप्त की।बताया जा रहा है कि अजगर लगभग 12-15 फीट लंबा एवं 20-25 किलो वजनी होकर पूर्णतःस्वस्थ था।रेस्क्यू के बाद अजगर को  प्राकृतिक ग्रह वास जंगल में छोड़ा गया।अजगर रेस्क्यू कार्य में महेश पाटीदार, बीट प्रभारी मनासा एवं रावतपुरा, मिट्ठू सिंह चंद्रावत बिट प्रभारी परदा व शासकीय वाहन उड़नदस्ता चालक प्रेम सिंह गौड़ एवं ग्रामीणों का विशेष योगदान रहा।

Top