नीमच।सिटी सिटी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम केनपुरिया में अज्ञात कारणों के चलते एक 44 वर्षीय व्यक्ति की मौत का मामला सामने आया।बताया जा रहा है कि रविवार सुबह जैसे ही उक्त व्यक्ति घर से शौच के लिए निकला तो थोड़ी देर बाद ही व्यक्ति बेसुध अवस्था में परिजनों को मिला।जिसे परिजन नीमच जिला अस्पताल लाए जहां चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया।जिला अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार मृतक व्यक्ति का नाम कंवरलाल पिता सूरजमल जाति बंजारा उम्र 44 वर्ष निवासी केनपुरिया है। जो सुबह करीब 5 बजे के लगभग शौच के लिए गया था जब कुछ समय तक घर नहीं लौटा तो परिजन कंवरलाल को ढूंढने निकले जहा कंवरलाल बेसुध अवस्था में जमीन पर पड़ा मिला।जिसपर परिजन उसे जिला अस्पताल उपचार के लिए लेकर पहुंचे,जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया,जानकारी में यह भी सामने आया है कि मृतक व्यक्ति की पीठ में रात्रि में दर्द हो रहा था इसके बाद सुबह उसकी मौत हो गई। घटना के बाद मृतक व्यक्ति के शव का जिला अस्पताल में शव परीक्षण करवा कर शव परिजनों को सौंपा गया। वहीं मामले में सिटी पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की जांच प्रारम्भ की है।