नीमच।केन्द्रीय विद्यालय भोपाल रिजनल जूडो प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 25 से 29 जुलाई 2024 तक केन्द्रीय विद्यालय महू में किया गया, इस प्रतियोगिता में विभिन्न केन्द्रीय विद्यालयों कें चयनीत खिलाड़ियों ने भाग लिया,जिसमे केन्द्रीय विद्यालय क्र.1 नीमच के चयनीत 2 खिलाड़ियां ने दल प्रबन्धक बी.एल. मीणा के निर्देन में भाग लेते हुए 1 स्वर्ण पदक एवं 1 कांस्य पदक जीत कर शत प्रतिशत सफलता अर्जित की,बालक 14 वर्ष आयु समूह के 35 कि.गा. वजन समूह में जय कुमावत ने अपने सभी मुकाबले जीत कर स्वर्ण पदक अर्जित किया एवं 30 कि.गा. वजन समुह में हिमान्शु रावत ने कास्य पदक अर्जित किया।कास्य पदक विजेता खिलाड़ी- हिमान्शु रावत पिता जितेन्द्र रावत केन्द्रीय विद्यालय भोपाल रिजनल जूडो प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतनेे के आधार पर जय कुमावत का चयन राष्ट्रीय जूडो प्रतियोगिता जो कि दिनांक 10 से 14 सितम्बर 2024 तक दिल्ली में आयोजित होगी जिसके लिए उसका चयन हुवा है।जय कुमावत को पदक जीतने पर एवं राष्ट्रीय जूडो प्रतियोगिता के लिए चयनित होने पर केन्द्रीय विद्यालय क्र.1 नीमच के प्राचार्य प्रियदर्शन गर्ग ,खेल शिक्षक अनिल यादव, बाबूराम छैत्री , शिक्षक बी.एल. मीणा, एल.एस.मीणा सहित समस्त स्टाफ सदस्यों एवं परिजनों ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।