नीमच।मालवा से लेकर मेवाड़ तक समाज के केंद्र बिंदु रहे आवरी माता एवं भादवा माता में धर्मशाला के कार्य पूर्ण हो चुके हैं लेकिन अब छात्रावास एवं समाज उत्थान को लेकर कदम उठाने होंगे अगले चरण में पहली प्राथमिकता में यह कार्य किए जाएंगे।उक्त बात अखिल भारतीय नागदा मेनारिया ब्राह्मण समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष जसराज मेहता ने भादवा माता में नागदा मेनारिया ब्राह्मण समाज धर्मशाला में पौधारोपण कार्यक्रम के दौरान भारी संख्या में शामिल हुए समाज जनों को उद्बोधन के दौरान कही उन्होंने कहा कि मालवा और मेवाड़ में समाज का केंद्र बिंदु आवरी माता एवं भादवा माता में वर्षों से जो धर्मशाला उत्थान को लेकर चर्चाएं होती थी अब उन पर विराम लग गया है।धर्मशाला एवं के कार्य पूर्ण हो गए हैं अब हमें छात्रावास की ओर कदम बढ़ाने हैं नीमच उदयपुर चित्तौड़ जैसे प्रमुख केंद्रों पर छात्रावास बने यह प्राथमिकता रहेगी इसके साथ ही हमें अगले चरण में समाज उत्थान को लेकर भी कदम उठाने होंगे, आज जिस तरह से समाज में अपराध बढ़ रहे हैं परिवार विखंडित हो रहे हैं उसके बारे में चर्चा करनी होगी मालवा से लेकर मेवाड़ तक समाज के जो प्रमुख केंद्र रहे हैं पुराने समय में जो चोकले हुआ करते थे उन्हें वापस हमें चालू करना होगा और 10 15 गांव के केंद्र पर उन समस्याओं का निपटारा करना होगा अन्यथा आने वाली पीढ़ी हमें माफ नहीं करेगी।समाज का इन दोनों सदस्यता अभियान चल रहा है समाज के प्रत्येक गांव के लोग सदस्यता अभियान से जुड़े कार्यक्रम के दौरान राजस्थान के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के दशरथ मेनारिया बंसीलाल मेनारिया भगवती लाल मेनारिया अंबालाल मेनारिया शिव प्रसाद जोशी इंदौर सोहनलाल मेनारिया मध्य प्रदेश जॉन के प्रकाश नागदा डंबर लाल नागदा जुगल नागदा रमेश नागदा जगदीश नागदा खानखेड़ी बाबूलाल नागदा लक्ष्मी नारायण नागदा विपिन नागदा विष्णु नागदा मानसा राजू नागदा कानाखेड़ा श्यामलाल नागदा लाल नागदा रामप्रसाद नागदा कानाखेड़ा सांवरा नागदा मोर का सहित भारी संख्या में समाज जन शामिल थे इस दौरान विभिन्न गांव से आए समाज जनों ने एक-एक पौधा धर्मशाला परिसर में लगाया कार्यक्रम का सफल संचालन ईश्वर नागदा अल्हेड ने किया।