नीमच।श्रावण मास के अवसर दुसरे सावन सोमवार को प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी जूना सतनारायण मंदिर जयसिंह पुरा रोड के महंत स्व सीताराम दास जी महाराज एवं उनके चेले कन्हैया दास जी महाराज के नेतृत्व में मंदसौर से 60 किलोमीटर का पैदल सफर तय कर कावड़ यात्रा नीमच पहुंची, यात्रा का मार्ग में जगह-जगह पुष्प वर्षा से भव्य स्वागत किया गया,यात्रा के संदर्भ में जानकारी देते हुए कन्हैया दास जी महाराज ने बताया कि हर वर्ष श्रावण मास में कावड़ यात्रा निकाली जाती है यह कावड़ यात्रा मंदसौर पशुपतिनाथ से अभिषेक कर कावड़ भर कर प्रारंभ होती है जो नीमच पहुंचती है इस वर्ष यात्रा का यह 14 वा वर्ष है,कावड़ यात्रा में में 130 से अधिक कावड़ यात्री शामिल हुवे है और यह यात्रा लगभग 60 किलोमीटर की यात्रा थी शनिवार को सभी कावड़ यात्री मंदसौर पशुपतिनाथ पहुंचे थे एवं रविवार को भगवान भोलेनाथ का अभिषेक कर यात्रा प्रारंभ हुई थी जो हिंगोरिया फाटक स्थित बालाजी मंदिर पर रात्रि विश्राम के लिए रुकी थी उसके पश्चात सोमवार को सुबह यात्रा प्रारंभ हुई जो प्रमुख मार्गो से होती हुई जूना सतनारायण मंदिर पहुंची यहां अभिषेक एवं महा आरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया।