logo

नगर परिषद सिंगोली का साधारण सम्मेलन संपन्न 

सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किये

सिंगोली(माधवीराजे)।नगर परिषद सिंगोली का साधारण सम्मेलन 29 जुलाई सोमवार को नगर परिषद कार्यालय पर संपन्न हुआ जिसमें करीब एक दर्जन प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किये गये।नगर परिषद अध्यक्ष सुरेश जैन (भायाजी बगड़ा) और सीएमओ अंकित मांझी के आगामी स्वतंत्रता दिवस पर्व व वीर तेजाजी महाराज के मेले का आयोजन हर्षोल्लास से मनाने का प्रस्ताव पारित किया गया।बैठक में नामान्तरण प्रकरणों,विभिन्न वार्डो में आवश्यकता के अनुसार पत्थर की वी शेप नाली निर्माण कराना,परिषद का नवीन कार्यालय भवन निर्माण,दशहरा पर्व मनाना,टोलटैक्स के पास दुकान व राजीव आवास में आरक्षित भूखंडों की नीलामी दर तय करने सहित नगर में सफाई व्यवस्था से वंचित वार्डो में सफाई करवाने के प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किये गये।बैठक के दौरान नगर परिषद अध्यक्ष सुरेश जैन (भायाजी बगड़ा),उपाध्यक्ष मोतीलाल धाकड़,सीएमओ अंकित मांझी,पार्षद फरीदा बी,संतोषबाई सुतार,लता शर्मा,सुनील सोनी,सुशीला विश्नोई,राजेश भंडारी,अंतिमबाला शर्मा,लीना सेन सहित अन्य पार्षद उपस्थित थे।

Top