logo

सरस्वती शिशु मंदिर में हुआ बाल संसद का आयोजन 

सिंगोली(माधवीराजे)।नगर की शिक्षण संस्था सरस्वती शिशु मंदिर केशवनगर में विद्यार्थियों को लोकतंत्र की जानकारी देने के लिए लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया से अवगत करवाया गया।इस दौरान बाल संसद का आयोजन किया गया।आयोजन के तहत प्रत्येक कक्षा को एक संसदीय क्षेत्र बनाकर कक्षा से लोकसभा सदस्य का चुनाव करवाया,उसके पश्चात प्रधानमंत्री का निर्वाचन सभी सांसदों ने मत डालकर किया।करण धाकड़ को प्रधानमंत्री मनोनीत किया गया एवं विद्यालय में आवश्यक दायित्वों पर सर्वसम्मति से उपप्रधानमंत्री आराध्य शर्मा को बनाया गया।विद्यालय में बाल संसद का आयोजन कर सभी विद्यार्थियों को भारत के लोकतंत्र से अवगत करवाया कि कैसे चुनाव होते है।संसद में सांसद कैसे क्षेत्र के विकास हेतु आमजन की बात को संसद में रखता है।कार्यक्रम के दौरान चयनित बाल सांसद विद्यार्थियों को प्राचार्य, प्रधानाचार्य एवं आचार्य परिवार ने बधाई दी।

Top