नीमच। जिले के मनासा तहसील अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत चपलाना के समीप बांछड़ा डेरों में बीती रात लक्कड़ बग्गा के हमले से 2 लोग घायल हो गए।गाव में लक्कड़ बग्गा की दहशत से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।वही ग्रामीणों ने गाव में जंगली जानवर के होने की सूचना वन विभाग को दी है प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव चपलाना के डेरों में गुरुवार रात 8.30 बजे के लगभग डेरो में रहने वाले राजेश पिता राधेश्याम और महिला वंदना पिता लाला पर हमला कर दिया घटना में महिला के हाथ मे ओर पुरुष के गर्दन और हाथ मे चोट आई है। घटना के दौरान ग्रामीणों ने जंगली जानवर को भगाया। बताया जा रहा है कि लक्कड़ बग्गा कुछ दिनों से गाव में ही घूम रहा है जिसे ग्रमीणों भी देखा है। गांव में अचानक हुए हमले से लोगों में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने लक्कड़ बग्गे की सूचना वन विभाग की टीम को दी है।