सिंगोली(माधवीराजे)।नगर की शैक्षणिक संस्था जिनेंद्र एजुकेशन एकेडमी द्वारा 29 जुलाई सोमवार को संस्था परिसर से लगभग 165 पौधे ग्रामवासियों को निःशुल्क वितरित किए गए जिसमें नीम, अमरूद, नींबू, जामुन, गुड़हल, आंवला, शीशम आदि के पौधे का वितरण किया गया और लोगों ने भी पौधे प्राप्त करके उन्हें रोपण कर पालने-संरक्षण कर बड़ा करने का संकल्प लिया।