logo

विद्युत पोल से टकराई तेज रफ्तार कार, कोई जनहानि नही, कार हुई क्षतिग्रस्त

नीमच। सिटी थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले मनासा मार्ग स्थित चंबल कॉलोनी के सामने बुधवार सुबह एक सड़क हादसा घटित हो गया।जहा एक तेज रफ्तार अनियंत्रित कार विद्युत पोल से जा टकराई,इस हादसे में कोई चोटिल नहीं हुवा है परंतु कार पूरी तरह से क्षति ग्रस्त हो गई है।घटना के बाद मौके पर राहगीरों की भीड़ जमा हो गई।प्राप्त जानकारी के अनुसार नीमच मनासा मार्ग पर चंबल कॉलोनी के सामने सुबह 6:30 बजे के लगभग एक्सयूवी कार क्रमांक आरजे 28 यूए 6027 के चालक तेज गति से वाहन चलाते हुवे अपनी कार से नियंत्रण खो बैठे,ओर उनकी कार अनियंत्रित होकर विद्युत पोल से जा टकराई।घटना में कार आगे से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है साथ ही कार के साइट के शीशे भी टूट गए हैं। घटना के बाद कार के एयरबैग भी खुल गए हैं।उक्त कार निजी होटल राज पैलेस से संबंधित किसी व्यक्ति की बताई जा रही है।प्रत्यकदर्शियो अनुसार कार में एक परिवार सवार था।गनीमत रही कि इस हादसे में कोई चोटिल नहीं हुवा।

Top